हरिद्वार, नवम्बर 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज के 23 वें दीक्षांत समारोह में सोमवार को पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान आचार्य बालकृष्ण को उनकी अभूतपूर्व उपलब्धियों के लिए पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह में आचार्य बालकृष्ण ने छात्रों को संबोधित कर कहा कि सेवा में निरंतरता, सेवा में समर्पण और सेवा में संलग्नता ही हमारी शक्ति है। कहा कि स्वामी रामदेव के नेतृत्व में पतंजलि विश्वव्यापी सेवा कार्यों को मूर्त रूप प्रदान कर रहा है। कहा कि इस प्रकार का सम्मान और दृढ़ता से अपने सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने के प्रति प्रेरित करता हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...