देहरादून, अगस्त 5 -- महिला पतंजलि योग समिति की ओर से सोमवार को आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस पर जड़ी-बूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम राजपुर रोड स्थित पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में किया गया। समिति की राज्य प्रभारी सीमा जौहर की अध्यक्षता में सुबह योग शिविर लगाया गया। आचार्य बालकृष्ण की लंबी उम्र के लिए यज्ञ का अनुष्ठान किया गया। इसके बाद कॉलेज की बालिकाओं को जड़ी बूटियों की लाभ बताते हुए सहजन, अश्वगंधा, पत्थरचट्टा, इन्सुलिन, गुड़मार, हरसिंगार आदि पौधे वितरित कर रोपे गए। कार्यक्रम में योग साधिकाएं रामप्यारी, कुसुम रॉय, संजीव चंदना, सरोज जुयाल, कवल, विजया बिष्ट, अनु ढींगरा, अरुणा गुप्ता, संगीता सेमवाल, कुसुम गुप्ता, अंजलि पंत, जोना रोतेला, अंजू गोयल, ने मिलकर पौधारोपण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...