रामगढ़, अगस्त 5 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। पतंजलि योग समिति/ भारत स्वाभिमान (न्यास) मांडू प्रखंड की ओर से आचार्य बालकृष्ण के जन्मोत्सव को जड़ी बूटी दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर समिति के सदस्यों ने नीम, तुलसी, एलोवेरा, आम, पत्थरचट्टा, सदाबहार, जामुन, आंवला, गिलोय एवं अन्य 500 पौधों का वितरण एवं रोपण किया। पौधों का रोपण जगन्नाथ मंदिर परिसर, भेलगढ़ा छठ तालाब, कर्मा, चुम्बा एवं बंजी दुर्गा मंडप परिसर में लगाया गया। मौके पर मनोज कुमार एवं महेश धोबी ने जड़ी बुटियों के महत्व और उपयोग की विधि विस्तार पूर्वक से लोगों को बताए। वहीं प्रखंड प्रभारी रामचंद्र प्रसाद गुप्ता ने इसके महत्व को बताते हुए अपने घरों में भी कम से कम 5 से 10 पौधे अवश्य लगाने पर बल दिया। उन्होंने उनका उपयोग अपने परिवार पर करने की सलाह भी...