देहरादून, अगस्त 4 -- महिला पतंजलि योग समिति उत्तराखंड ने आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन जड़ी बूटी दिवस के रुप में मनाया। राजपुर रोड स्थित जीजीआईसी में पतंजलि योग पीठ की योगाचार्य सीमा जौहर के निर्देशन में साधक साधिकाओं ने जड़ी बूटी की जानकारी दी। बूटियों का वितरण करने के साथ ही औषधीय पौाधें का रोपण भी किया गया। सीमा जौहर ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण आयुर्वेद की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इससे पहले प्रथम सत्र में योग शिविर का आयोजन किया गया। आचार्य बालकृष्ण की लंबी आयु के लिए यज्ञ अनुष्ठान किया गया। स्कूल में औषधीय सहजन, अश्वगंधा, पत्थर चट्टा, इंसुलिन, गुडमार, हर्शिंगार के पौधे लगाए गए। मौके पर रामप्यारी, कुसुम रॉय, संजीव चंदना, सरोज जुयाल, विजय बिष्ट, अनु ढींगरा, अरुणा गुप्ता, संगीता सेमवाल, अंजलि पंत, जोाना रौतेला, अंजू गोयल मौजूद...