मैनपुरी, फरवरी 22 -- जैन समाज के तपस्वी आचार्य प्रसन्न सागर महाराज ससंघ अपने प्रिय शिष्य सहज सागर के साथ 26 फरवरी को नगर में आगमन कर रहे हैं। डा. सौरभ जैन ने बताया कि गुरुदेव ससंघ का 26 फरवरी को धूमधाम से नगर में मंगल प्रवेश कर करहल रोड स्थित उपवन मंदिर पहुंचेंगे। 27 फरवरी को आचार्य के सानिध्य में नगर के प्रमुख चिकित्सक सुशील जैन जैनेश्वरी दीक्षा को धारण कर जन्म नगर में पहली बार सबसे कठिन कही जाने वाली चर्या केशलोंच को उपवन मंदिर में करेंगे। केशलोच की इस क्रिया में मूंछ, दाड़ी व सिर के बालों को हाथों से उखाड़ कर निकाला जाता है। यह क्रिया उपवन मंदिर दोपहर 1.30 बजे होगी। 28 फरवरी को आचार्य ससंघ सहित नगर में भव्य शोभायात्रा के साथ भ्रमण करेंगे। शोभयात्रा उपवन मंदिर से शुरू होकर बड़ा चौराहा, संता बसंता चौराहा, सदर बाजार, डाकखाना, बस स्टैंड होती ...