मुजफ्फर नगर, मई 26 -- तीर्थ राज सम्मेद शिखर पर्वत पर 557 दिनों की अखण्ड मौन, तप साधना करने बाले अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज 28 वर्षो बाद चतुर्विध संघ के साथ 28 मई को जनपद में मंगल प्रवेश करेंगे। मीडिया प्रभारी रोहित जैन ने बताया कि बुधवार 28 मई को प्रात: काल आचार्य श्री का लगभग 18 मुनियों व आर्यिका माताजी के साथ व लगभग हजारों भक्तों के साथ रुड़की रोड आनंद पुरी पेट्रोल पंप पर बैंड बाजों, शहनाई वादन, ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत होगा, जहां से शिव चौक होते हुए भगत सिंह रोड से जैन औषधालय प्रेमपुरी प्रांगण में मंगल आगमन होगा। यहीं पर सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...