कटिहार, जून 15 -- कटिहार, निज संवाददाता ऋषि भवन में वनवासी कल्याण आश्रम का एकल विद्यालय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का संचालन किया जा रहा है जिसमें कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज ,अररिया, और मधेपुरा के 144 आचार्य भाग ले रहे हैं। यह जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष निर्मल डालमिया और सचिव बबन झा ने बताया कि 16 जून तक प्रशिक्षण वर्ग का संचालन किया जाएगा। प्रशिक्षण के माध्यम से आचार्य को यह बताया जा रहा है कि वे किस तरह विद्यार्थी को खेल और गीत के माध्यम से पढ़ायें ताकि पढ़ाई को बच्चे बोझ ना समझे। पढ़ाई के साथ-साथ स्वस्थ शरीर भी आवश्यक है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग और व्यायाम भी सिखाया जा रहा है। इतना ही नहीं आचार्य के बौद्धिक विकास के लिए सामूहिक विषयों पर भी चर्चा की जा रही है। बनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय ...