भागलपुर, जून 16 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नरगाकोठी स्थित सैनिक स्कूल गणपतराय सालारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के तत्वावधान में चल रहे नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग, सेवा स्थायित्व वर्ग एवं कार्यरत आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम, भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, वर्ग के प्रधानाचार्य उमाशंकर पोद्दार एवं विद्यालय अध्यक्ष डॉ. चंद्रभूषण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य वक्ता ख्यालीराम ने अपने संबोधन में कहा कि आपने यहां जो ज्ञान और कौशल प्राप्त किया है, वह आपके भविष्य के लिए मजबूत नींव साबित होगा। विद्या भारती रूपी गंगा में डुबकी...