अमरोहा, जून 18 -- नगर पंचायत में चल रहे विकसित भारत सैदनगली महोत्सव में सोमवार रात मेधावी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीकल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम रहे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन मेल-मिलाप बढ़ाने का बेहतर जरिया हैं। इनसे सांस्कृतिक विरासत व संस्कृति को आगे बढ़ाने व समझने का मौका मिलता है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बच्चों को और अधिक मेहनत व लगन से पढ़ाई करते हुए अपना व समाज का नाम रोशन करने का सुझाव दिया। शिक्षकों को सम्मानित कर कहा कि शिक्षक भविष्य निर्माता हैं। नगर पंचायत अध्यक्षा डा.अनुकृति चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री अभिनव कौशिक व आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं संग सेवानिवृत शिक्षकों व सरकारी कर्मचारी एवं ईश्वरीय ओम शांति ब्रह्माकुमारी को स्मृति च...