संभल, अगस्त 2 -- श्री कल्कि धाम में शुक्रवार को मासिक सत्संग और यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। प्रत्येक माह के प्रथम दिवस पर आयोजित होने वाली इस दिव्य परंपरा में आज भी भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ से हुई, जिसके पश्चात संत समागम और प्रवचनों का आयोजन किया गया। सत्संग में श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जीवन और अध्यात्म की गहराइयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनुष्य का संपूर्ण जीवन इच्छाओं, अपेक्षाओं और संबंधों की उलझनों में ही बीत जाता है। वह परिस्थिति को बदलना चाहता है, समाज को अपनी सोच के अनुसार ढालना चाहता है, यहां तक कि परमात्मा से भी अपनी इच्छानुसार ही चाहता है। यही कारण है कि जब सब कुछ उसकी इच्छानुसार होता है तो वह प्रसन्न रहता है, और जब नहीं होता तो दुःखी हो जाता है...