संभल, जुलाई 22 -- श्रावण माह के दूसरे सोमवार पर श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी ने क्षेमनाथ तीर्थ पहुँचकर भगवान शंकर का विधिपूर्वक जलाभिषेक किया। महंत बालयोगी दीनानाथ जी महाराज द्वारा विधि-विधान से जलाभिषेक सम्पन्न कराया गया। इस दौरान तीर्थ परिसर बम बम भोले और हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। पूजन-अर्चन के पश्चात आचार्य प्रमोद कृष्णम जी ने क्षेमनाथ तीर्थ पर चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संतों व श्रद्धालुओं से संवाद कर कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के सुझाव भी दिए। इस अवसर पर महामंडलेश्वर हरमनोजदास जी, दुष्यंत शास्त्री, खिलेंद्र सिंह, सुधीर चाहल, लवकुश शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...