मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। अखंड भारत पुरोहित महासभा ने बिहार राज्य आचार्य-पुरोहित संरक्षण आयोग के गठन की मांग की है। इसको लेकर पुरोहित महासभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीशचंद्र दुबे से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा है। उन्हें पिछले दिनों आयोजित धर्म संसद सह सनातन महाकुंभ में पारित प्रस्ताव की भी जानकारी दी गई। मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे धर्म संसद में पारित प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष रखेंगे। इनको अपने स्तर से पूरा करने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक, पंडित हरिशंकर पाठक, आचार्य संजय तिवारी, आचार्य अमित तिवारी, पंडित पवन तिवारी, पंडित बबलू तिवारी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...