बुलंदशहर, सितम्बर 10 -- विद्या भारती की प्रांतीय गाणित व विज्ञान प्रतियोगिता में विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वही आचार्य पत्र वाचन में शिक्षक ललित शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य एकता महेश्वरी ने बताया कि मंगलवार को नोएडा के सरस्वती शिशु मंदिर में विद्या भारती मेरठ प्रांत के तत्वावधान में गणित, विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। प्रतियोगिता में उनके विद्यालय के कक्षा चार के छात्र अंशु ने विज्ञान पत्र वाचन में तृतीय, कक्षा पांच के छात्र आरव शुक्ला ने विज्ञान प्रयोग में तृतीय,कक्षा पांच के छात्र आयुष ने विज्ञान प्रदर्शन में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सभी छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वही विद्यालय के शिक्षक ललित शर्मा ने आचार्य पत्र वाचन में प्रथम स्थान प्राप्त किया ...