गाजीपुर, नवम्बर 19 -- मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। कर्मकांडी आचार्य पंडित गंगाधर शास्त्री की 9वीं पुण्यतिथि बुधवार को तिवारी टोला स्थित उनके आवास पर श्रद्धा और भावपूर्ण स्मरण के साथ मनाई गई। वक्ताओं ने उन्हें कर्मकांड विद्या के प्रखर ज्ञाता, कुशल अध्यापक, टाउन एरिया मुहम्मदाबाद के पूर्व सदस्य और समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में याद किया। बताया गया कि उन्होंने 35 वर्षों तक रामलीला समिति मुहम्मदाबाद के मंत्री के रूप में सेवा देते हुए रामलीला आयोजन को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया। श्रद्धांजलि देने वालों में आचार्य पं. अभिषेक तिवारी, भाजपा नेता विरेंद्र राय, ओमप्रकाश उपाध्याय, जिला सहकारी बैंक निदेशक कृपाशंकर राय, नारायण तिवारी, डॉ. ओमप्रकाश गिरी, गंगासागर जायसवाल, गोपाल लोग उपस्थित रहे। आनंद कुमार त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्द...