अयोध्या, अगस्त 29 -- कुमारगंज,संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय,कुमारगंज में पुरातन छात्र संगठन की साधारण सभा की बैठक ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में सकुशल संपन्न हुई। यह बैठक विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की गई,जिसमें संगठन के भविष्य के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। विशेष रूप से विश्वविद्यालय के 50वें स्थापना दिवस (गोल्डन जुबली) के अवसर पर आयोजित होने वाले पुरातन छात्र सम्मेलन और सेमिनार की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में डॉ.राजाराम यादव और डॉ.अनिल कुमार सिंह ने सुझाव दिया कि अयोध्या की पवित्र भूमि होने के कारण संगठन को एक गेस्ट हाउस या होटल के निर्माण पर विचार करना चाहिए। इस प्रस्ताव को सभी उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया। संगठन के महासचिव डॉ.आलोक सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय अपने 50वें स्थापना दिवस को भ...