पीलीभीत, अप्रैल 20 -- राष्ट्रीय कवि एवं साहित्यकार आचार्य देवेंद्र देव की 37 वीं काव्यकृति क्या कहूं? का विमोचन हो गया। पालिकाध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने साहित्यकार के समाज के लिए योगदान को सराहा। नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रंजन प्रकाशन के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ रंजन विशद ने प्रकाशन के सहयोगियों सद्भावियों का तिलक और पटका पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर आचार्य देवेंद्र देव द्वारा रचित पालिका के शीर्षक छन्द के आधारपट्ट का अनावरण भी किया गया। विमोचन समारोह में जिला पंचायत प्रतिनिधि गुरुभाग सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. संजय अग्रवाल सीए, अशोक खंडेलवाल, आलोक मिश्रा, देव शर्मा विचित्र, रेनू खुराना, नीता अग्रवाल,विजेंद्र द्विवेदी,मनोज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। संचालन जागृति गृहणी की अध्यक्ष संग...