बागपत, जनवरी 11 -- पिलाना के एक निजी फॉर्म हाउस में आयोजित हुए हिन्दू सम्मेलन में आचार्य दीपांकर ने हिंदुओं को संगठित और जाग्रत होने की नसीहत दी। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा की। वहीं, लव जिहाद जैसे घृणित कार्य के खिलाफ एकत्रित होकर कड़ाई से विरोध करने की बात कही। कार्यक्रम में बोलते हुए आचार्य दीपांकर ने कहा कि लव जिहाद देश के लिए नासूर है। अपने को जाति में मत बांटो, संगठित होकर एक स्वर में कहो कि हम हिन्दू है। अपने आस-पास सजगता बनाओ। बहन बेटियों की सुरक्षा अपनी बहन बेटियों की तरह करो, तभी समाज सुरक्षित रह पाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे यहां मरणोपरांत शव को जलाया जाता है, लेकिन बांग्लादेश में हिन्दू भाइयों को जिंदा जलाया जा रहा है। कितने क्रूर है वे लोग, जो यह कृत्य कर रहे है। इसलिए में इस यात्रा पर निकल...