सिमडेगा, जनवरी 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। आचार्य डॉ. पद्मराज स्वामी जी महाराज के नेतृत्व में बुधवार को एपीजे गुरुकुल आश्रम और जैन सभा के पदधारियों ने राज्यपाल से मुलाकात की। मौके पर आचार्य डॉ पदम राज स्वामी ने ने राज्यपाल संतोष गंगवार से जिले के समाजिक सदभाव एवं सामजिक समरसता के विषय पर चर्चा करते हुए गुरुकुल आश्रम के द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। मौके पर आचार्य ने खुद के द्वारा रचित प्राकृत व्याकरण पुस्तक भेंट की। मौके पर उन्होंने गुरुकुल आश्रम द्वारा प्रस्तावित सर्व धर्म सम्मेलन की जानकारी देते हुए राज्यपाल को सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। मौके पर राज्यपाल ने भी आचार्य से जाति धर्म के नाम पर हो रहे भेदभाव के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए समरस समाज के निर्माण की बात कही। मौके पर प्रवीन जैन, गुलाब जैन, प्रमोद ...