औरंगाबाद, जनवरी 28 -- सुप्रसिद्ध साहित्यकार आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री के नाम पर दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन होना है। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने इसकी स्वीकृति दी है और इसके लिए राशि उपलब्ध कराई है। जिला प्रशासन की देखरेख में यह आयोजन कुटुंबा प्रखंड के दधपा में 4 एवं 5 फरवरी को होना है। इसको लेकर प्रखंड सभागार में मंगलवार को एक बैठक प्रमुख धर्मेंद्र कुमार व बीडीओ मनोज कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई और आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति का गठन किया गया। प्रमुख व बीडीओ समिति के प्रधान संरक्षक तथा अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी संरक्षक बनाए गए हैं। अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, संयोजक दिलीप कुमार , सचिव पैक्स अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, सह सचिव शिवकुमार सिंह व दीपक कुमार मालाकार को बनाया गया ...