औरंगाबाद, जनवरी 31 -- कुटुंबा प्रखंड के दधपा सूर्य मंदिर परिसर में 4 व 5 फरवरी को आयोजित होने वाले आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री महोत्सव की रूपरेखा तय कर ली गई है। इसको लेकर महोत्सव आयोजन समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजन स्थल पर हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार ने की तथा सभा का संचालन अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया। पहले दिन उद्घाटन सत्र के बाद शास्त्री जी पर तैयार की गई लघु पुस्तिका का विमोचन होगा। इसके बाद उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विचार-गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। शाम को अन्तर्राज्यीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय व जिले के नामी-गिरामी कलाकारों को मौका दिया जाएगा। दूसरे दिन शास्त्री जी पर आधारित चित्रकला, जीवनी लेखन तथा कविता वाचन की प्रतियोगिता होगी। सफल प्रतिभागिय...