रुद्रप्रयाग, अगस्त 6 -- प्रसिद्ध रंगकर्मी आचार्य कृष्णानंद नौटियाल को उनके शोधकार्यों के लिए पं दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ द्वारा पीएचडी (विद्यावाचस्पति) की उपाधि से सम्मानित किया गया है। डॉक्ट्रेट की उपाधि मिलने पर उन्हें कई लोगों ने बधाई दी है। आचार्य नौटियाल करीब तीन दशक से सम्पूर्ण उत्तराखंड सहित देश के अनेक शहरों एवं मेलों में पाण्डव लीलाओं के साथ स्वरचित एवं निर्देशित महाभारत कालीन चक्रव्यूह, कमलव्यूह, मकरव्यूह, विन्दुव्यूह, गैण्डा-कौथिग आदि लुप्तप्राय महानाट्यों का मंचन करके उत्तराखंड की देव- संस्कृति का देश-विदेश में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। नौटियाल केदारघाटी के प्रसिद्ध मण्डाण सांस्कृतिक ग्रुप केदारघाटी के संस्थापक अध्यक्ष/निर्देशक/ रंगकर्मी है। जबकि सेवानिवृत प्रधाचार्य है। आचार्य कृष्णानन्द नौटियाल को उनके शोध ग्रन्थ मह...