लोहरदगा, मई 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय, लोहरदगा में विद्वत परिषद की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। इसमें संकुल प्रमुख प्राचार्य विपिन कुमार दास ने विद्या भारती के चार आयामों का परिचय दिया तथा विद्यालय की वर्तमान व्यवस्थाओं की जानकारी साझा की। शिक्षाविद शिवशंकर सिंह ने सदस्यों की भूमिकाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आचार्य की भूमिका हनुमान की तरह होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय को सामाजिक चेतना का केंद्र बनाया जाना चाहिए। देवानंद महतो ने अंग्रेजी विषय की विशेष कक्षा प्रारंभ करने पर जोर दिया, ताकि अभिभावकों की सोच और समाज की आवश्यकता के अनुरूप समन्वय हो सके। आज भी कई महाविद्यालयों में हिंदी और अंग्रेजी के संतुलन की आवश्यकता है। वहीं डा प्रमोद कुमार पुजारी ने सुझाव दिया कि स्पोकन...