अयोध्या, नवम्बर 27 -- अयोध्या। महावीर मंदिर, पटना द्वारा माता-पिता की सेवा करने वाले बेटे-बेटियों को दिया जाने वाला 'श्रवण' कुमार पुरस्कार और पद्मश्री आचार्य किशोर कुणाल सामाजिक सेवा पुरस्कार इस वर्ष उनकी पहली पुण्यतिथि 29 दिसंबर को दिया जाएगा। बिहार के साथ-साथ इन दोनों पुरस्कार के लिए अयोध्यावासी भी आवेदन कर सकते हैं। बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद और महावीर मंदिर स्थान न्यास समिति के सदस्य सायण कुणाल ने बताया कि पिता जी के ब्रह्मलीन होने के बाद उनकी स्मृति में उनके नाम से सामाजिक सेवा पुरस्कार इस वर्ष से शुरू किया जा रहा है। बताया कि समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बिहार और अयोध्या के चयनित उम्मीदवारों को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा। उम्मीदवार आवेदन डाक, ई-मेल,व्हाट्सअप के जरिए भेज सकते हैं।आवेदन महावीर मंदिर को भेजना ...