पटना, नवम्बर 18 -- महावीर मंदिर की तरफ से दिया जाने वाला श्रवण कुमार पुरस्कार इस वर्ष 29 दिसंबर को आचार्य किशोर कुणाल की पहली पुण्यतिथि के मौके पर दिया जाएगा। बापू सभागार में कार्यक्रम होगा। श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए अभ्यथियों से 29 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटिनी होगी। ये बातें मंगलवार को महावीर मंदिर न्यास समिति के सदस्य सायन कुणाल ने महावीर मंदिर में पत्रकारों से कहीं। उन्होंने कहा कि श्रवण कुमार पुरस्कार प्रत्येक वर्ष शारीरिक एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर माता-पिता की उत्कृष्ट सेवा करने वाले पुत्र एवं पुत्रियों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है। श्रवण कुमार पुरस्कार के अलावा आचार्य किशोर कुणाल समाज सेवा पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। कमेटी करेगी आवेदनों की स्क्रूटनी : श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए आए आवे...