रामगढ़, सितम्बर 27 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। एकल अभियान दक्षिण झारखंड संभाग के भुरकुंडा संच का एक दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग शुक्रवार को खोपड़िया बाबा धर्मशाला में आयोजित हुआ। इसकी शुरुआत ओंकार, गायत्री मंत्र, सरस्वती वंदना और हनुमान चालीसा के पाठ से की गई। वर्ग का संचालन संच प्रमुख शांति देवी ने किया। इसमें विशेष रूप से उपस्थित रामगढ़ अंचल कार्यालय प्रमुख उमेश महतो ने सभी आचार्यों को छात्र उपस्थिति पत्रक, ग्राम कार्य विवरण पत्र और आचार्य ऐप के समुचित उपयोग की विस्तृत जानकारी दी। तकनीकी कार्यों को समझाते हुए उन्होंने डिजिटल माध्यम से सटीक रिपोर्टिंग पर ज़ोर दिया। वर्ग के दौरान आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई, जिनमें प्रमुख रूप से सभी विद्यालयों एवं ग्रामों में सामूहिक शस्त्र पूजन, विद्यालय स्तरीय कार्यशालाएं, किसानों के बीच संवाद, बि...