लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड में शुक्रवार को आचार्य अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीतापुर संभाग के संभाग निरीक्षक सुरेश व अध्यक्ष दिनेश गिरि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति, अध्ययन की आदतें, कक्षा में सहभागिता, अनुशासन, सामाजिक व्यवहार, पाठ्येतर गतिविधियों की जानकारी अभिभावकों को दी। प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि अभिभावकों की भूमिका केवल परीक्षा परिणामों तक सीमित न होकर छात्र के सम्पूर्ण विकास में सहायक होनी चाहिए। मुख्य अतिथि सुरेश ने पंचकोषीय विकास और मातृशक्ति की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। संचालन मंदाकिनी ने किया। स्वागत आ...