पीलीभीत, अगस्त 11 -- पूरनपुर। देवनागरी उत्थान परिषद के तत्वावधान में गोमती उद्गम तीर्थ पर 11वां वार्षिक श्रावणी उपाकर्म कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पंडित राम अवतार शर्मा के संरक्षण एवं आचार्य अनिल शास्त्री के आचार्यत्व में हुआ। विशेष संयोजक कथा व्यास आचार्य विमल कृष्ण शास्त्री की उपस्थित रहे। गोमती उदगम तीर्थ पर पहुंच कर हेमाद्रि संकल्प किया। तीर्थ को प्रणाम करके आचार्यों द्वारा बताया गया कि श्रावणी पर्व द्विजत्व साधना को जीवंत प्रखर बनाने, द्विजत्व, ब्राह्मणत्व गुरु सत्ता के विशिष्ट अनुदानों के प्रमाणिक साधना का पर्व है। सर्वप्रथम दश विधानम स्नान जिसमें भस्म स्नान, मृतिका स्नान, गोमय स्नान, गो रज स्नान, धान्य स्नान, फल स्नान, सर्वोषधि स्नान, कुशोदक स्नान, स्वर्ण स्नान एवं स्नान उपरांत सूर्यअर्घ्य ऋषि पितर तर्पण का कार्य वैदिक...