हरिद्वार, नवम्बर 11 -- हरिद्वार, संवाददाता। पतंजलि की आवासीय शिक्षण संस्थान आचार्यकुलम में भारतीय शिक्षा बोर्ड के प्रथम खेल उत्सव का आयोजन धूमधाम से हुआ। इस दौरान खेल उत्सव में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। मंगलवार को पतंजलि में आयोजित प्रथम खेल उत्सव का समापन हुआ। प्रथम खेल उत्सव का उद्घाटन योगगुरु स्वामी रामदेव ने बीती 9 नवंबर को किया था। मंगलवार देर शाम को पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान कबड्डी और हैंडबॉल प्रतियोगिता में बालक-बालिका दोनों वर्गों में अंडर 17 व अंडर 19 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. एनपी सिंह,

हिंदी हिन्दुस्तान की स...