रांची, दिसम्बर 1 -- रांची, संवाददाता। आचार्यकुलम, रांची में नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. सुभाष कुमार के स्वागत में सोमवार को समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत सह अभिनंदन समारोह का शुभारंभ ओम् ध्वनि, गायत्री व महामृत्युंजय मंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ तिलक व हवन से हुआ। वहीं, चंचल भट्टाचार्य एवं शिवेंद्र दुबे ने अतिथियों व प्राचार्य का अभिनंदन किया। इसके बाद विद्यार्थियों और शिक्षकों के स्वागत गीत से परिसर उत्साह से भर उठा। डॉ. सुभाष कुमार ने अनुशासन, उत्कृष्टता और मूल्य आधारित शिक्षा पर बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...