हरिद्वार, जून 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई एडवांस) में पतंजलि के आवासीय विधायक आचार्यकुलम के 05 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। परीक्षा में आचार्यकुलम के 31 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है। आचार्यकुलम के 16 छात्रों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। छात्रों की सफलता के बाद मंगलवार को आचार्यकुलम में हवन यज्ञ का आयोजन हुआ। मंगलवार को आचार्यकुलम की उपाध्यक्षा डॉ. ऋतंभरा शास्त्री ने बताया कि 16 विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। 05 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। परीक्षा में आर्यमन, अनघ, शुभम, आलोक और योगेंद्र की सफलता पर यज्ञ किया गया है। वहीं परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्रों को योगगुरु स्वामी रामदेव और महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर प्राचार्या स्वाति मुंश...