हरिद्वार, नवम्बर 11 -- हरिद्वार। आचार्यकुलम के एचओडी अमित कुमार दानी को उत्तराखंड हैंडबॉल एसोसिएशन का एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति भारतीय शिक्षा बोर्ड के प्रथम राष्ट्रीय खेलों के उदघाटन समारोह के दौरान की गई। कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव महाराज, भारतीय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. एनपी सिंह और आचार्यकुलम की वाइस चेयरपर्सन डॉ. रितंभरा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर उत्तराखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. डी.के. सिंह ने अमित कुमार दानी को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...