बागपत, जून 16 -- राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ द्वारा नगर के अग्रसेन भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश दत्त भारद्वाज ने नवगठित जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। आचार्य प्रवीण पुलस्त्य को जिलाध्यक्ष, नीरज वत्स को जिला महामंत्री, आचार्य संजय कौशिक, सुबोध शर्मा व अंकुर शर्मा को जिला उपाध्यक्ष तथा विशाल भारद्वाज, अश्विनी शर्मा, दीपक शर्मा को जिला मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शाकंभरी देवी पीठ के प्रभारी राम भावानंद ब्रह्मचारी ने छात्र-छात्राओं को आत्मविश्वास व संस्कारों के साथ आगे बढ़ाने की सीख दी। प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. राम करण शर्मा ने छात्रों को अपने आचरण को ...