अररिया, दिसम्बर 14 -- पटेगना (अररिया), एक संवाददाता। सदर प्रखंड के मदनपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 14 अंतर्गत हाट टोला दियारी में शनिवार दोपहर भीषण अग्निकांड में 76 घर और झोपड़ियां जलकर राख हो गये। इस अगलगी की घटना में भारी आर्थिक क्षति की बात अग्निपीड़ितों ने कही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन ग्रामीणों ने घूरे से आग लगने की आशंका जताई है। ग्रामीणों की सूचना पर जोकीहाट, पलासी एवं अररिया से पहुंचे दमकल व ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अधिकांश अग्निपीड़ित मजदूर तबके के हैं। संयोग रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। इस अगलगी की घटना में कपड़ा, बर्तन, अनाज, फर्नीचर, नकदी, जेवरात, आवश्यक दस्तावेज के अलावा बड़ी मात्रा में तैयार धान, खलिहान में रखे गए धान के बोझ व पुआल का ढेर भी आग की भ...