कटिहार, मार्च 22 -- अमदाबाद। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बीते गुरुवार को खट्टी भवानीपुर पंचायत के बबल बन्ना गांव के वार्ड संख्या 6 में भीषण अग्निकांड में 53 परिवारों का घर पूरी तरह राख हो गया है। पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा। गुरुवार की शाम करीब छह बजे अब्दुल गफ्फार के घर में खाना बनाने के क्रम में आग लगी थी। देखते ही देखते 53 परिवारों के घरों में रखे बर्तन, कपड़ा, अनाज, नकद समेत अन्य सामान राख हो गए। पीड़ित परिवारों का लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। घटना को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ, अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार निराला और अमदाबाद थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ितों से रूबरू हुए। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ ने प्रभावित परि...