शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से मुड़िया पमार गांव में गुरुवार सुबह तेज हवा बहने से बिजली के तार टकराने से निकली चिंगारी से गेहूं की करीब 300 बीघा फसल राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाते वक्त कई किसान झुलस भी गए। वहीं आग लगने की पूरी घटना को लेकर किसानों में बिजली विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। किसानों का कहना कि तेज हवा चलने के दौरान बिजली आपूर्ति जारी रखी। जबकि बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन कर आपूर्ति बंद करने के लिए कहा गया था। विद्युत उपकेंद्र मुड़िया पमार से मुड़िया मिश्र गांव की ओर जाने वाली जर्जर लाइन का तार टूट कर गेहूं की फसल के बीच गिर गया। तार टूटने के बाद निकली चिंगारी से गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी। देखते ही देखते आग ने करीब 300 बीघा गेहूं की फसल को चपेट में ल...