समस्तीपुर, नवम्बर 23 -- शिवाजीनगर शिवाजीनगर थाना अंतर्गत बधार पंचायत के परशुराम गांव के वार्ड 18 में शुक्रवार को एक बड़ी आगजनी की घटना हुई। बंधार पंचायत के परशुराम गांव निवासी किसान रामदेव शाह की लगभग 12 कट्ठा भूमि में लगाए गए करीब 12 सौ महोगनी के पेड़ पूरी तरह जलकर राख हो गया। किसान ने बताया की पौधे करीब 10 वर्ष पूर्व कड़ी मेहनत और बड़ी उम्मीद के साथ लगाए थे, लेकिन अचानक लगी आग ने उनका पूरा सपना चंद मिनटों में खत्म कर दिया। घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि आग संभवत बीड़ी या सिगरेट के कारण लगी होगी। जिसे किसी राहगीर ने लापरवाही में खेत की ओर फेंक दिया होगा। हालांकि आग केसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। किसान रामदेव शाह ने बताया कि घटना की सूचना अंचल कार्यालय को दी गई है। सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का निरी...