नोएडा, अप्रैल 14 -- नोएडा, संवाददाता। अग्निशमन सेवा दिवस के मौके पर फायर स्टेशन में अग्निशमन अधिकारी/कर्मचारियों के साथ शहीदों को नमन करते हुए सोमवार को मौन धारण किया गया। साथ ही लोगों को अग्नि हादसों के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से पैदल मार्च भी किया गया। इस कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था शिव हरि मीणा भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह में फोर्टस्ट्रीकन नामक माल वाहक समुद्री जहाज में भयंकर विस्फोट के साथ भीषण अग्निकांड हुआ था। उसने पूरे बंदरगाह को हिला दिया था। उस आग में 144 लोगों की अकाल मौत हो गई थी। अग्निशमन सेवा के 66 अधिकारी एवं कर्मचारी भी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हो गए थे। इन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके उद्देश्य से...