बदायूं, अप्रैल 23 -- कोतवाली इलाके में रामगंगा कटरी क्षेत्र के गांव आली नगला में सोमवार देर शाम लगी आग ने भारी तबाही मचाई। खेतों में रखी करीब 4500 बीघा गेहूं की नरई और 3000 पेड़ जलकर नष्ट हो गए। इसके बाद मंगलवार को तहसील से राजस्व टीम मौके पर पहुंची और आग लगने से हुई क्षति का अंकलन कर रिपोर्ट तैयार की है। राजस्वत टीम में कानून गो छत्रपाल लेखपाल दीपक राणा व विनोद लेखपाल मंगलवार को गांव आग से हुई क्षति की जांच के लिए गांव पहुंचे। जहां गांव के लोगों ने बताया कि गेंहू की फसल उठाने के बाद किसान भूसा बनाने के लिए खेत में नरई छोड़ देते हैं। जिसमें किसी तहर आग लग गई। तेज हवा के चलते आग ने तेजी से फैलकर यूकेलिप्टस और अन्य छायादार पेड़ों को भी चपेट में ले लिया। आग में करीब 3000 पेड़ जलकर नष्ट हो गए। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को भी मौके पर भेजा ...