मुंगेर, अप्रैल 19 -- तारापुर,निज संवाददाता। अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर अग्निशमन कर्मियों की ओर से विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन तारापुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र की महिलाओं को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। अग्निशमन सेवा सप्ताह के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अग्निशामालय पदाधिकारी तारापुर वंदना कुमारी ने बताया कि महिलाओं को घरेलू आग की घटनाओं से बचाव, अग्नि सुरक्षा उपकरणों का सही उपयोग तथा आपातकालीन स्थिति में त्वरित निर्णय लेने की जानकारी दी गई। महिलाओं को फायर एक्सटिंग्विशर चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। रसोईघर में सुरक्षा, बिजली उपकरणों के सावधानीपूर्वक उपयोग, गैस सिलेंडर से जुड़ी चेतावनियां भी साझा की गईं। अग्निशामालय पदाधिकारी ने बताया कि अगर महिलाएं इन प्राथमिक सुरक्षा उपायों ...