कटिहार, सितम्बर 29 -- फलका, एक संवाददाता। दुर्गापूजा को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से चुस्त- दुरुस्त नजर आ रहे हैं। पूजा के अवसर पर लगने वाले मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोरंजन चौधरी के निर्देश पर फलका थाना में प्रतिनियुक्त अग्निशमन कर्मी रूपेश कुमार,विनय कुमार पांडेय द्वारा क्षेत्र के पकड़िया,धनेठा,बभनी,रहटा,फुलडोभी आदि दुर्गा मंदिर व पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान मंदिर व पंडालों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था,बिजली कनेक्शन एवं अग्निशमन यंत्रों की स्थिति की जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...