अररिया, मार्च 10 -- मध्य रात्रि पलासी के बलुआ कलियागंज स्थित धपरी डोमरिया की घटना पलासी । (ए.सं)। पलासी प्रखंड के बलुआ कलियागंज पंचायत स्थित धपरी डोमरिया वार्ड नंबर तीन में शनिवार की मध्य रात्रि आग लगने से सात परिवार के सात घर जल कर राख हो गये। इस अग्निकांड में अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, मवेशी, नगदी सहित पांच लाख से अधिक की संपति जलने के अनुमान है। ग्रामीणों व दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण बिजली शॉर्ट सर्किट बताया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की मध्य रात्रि बलुआ कलियागंज पंचायत के धपरी डोमरिया वार्ड नंबर तीन में बिजली की शॉर्ट सर्किट से जकी उद्दीन के घर में अचानक आग लग गयी। देखते देखते ये आग की लपटें मोहम्मद ताहिर, अफ़स, शाहनवाज, नुरशाद, बीबी नुरसदी के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया। इ...