सुल्तानपुर, सितम्बर 17 -- रामगढ़ गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसकर हुई वृद्ध की मौत का मामला भदैया, संवाददाता शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में रविवार की रात आग से झुलसकर हुई वृद्ध की मौत के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। सोमवार की देर रात परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार किया। गौरतलब है कि 70 वर्षीय मुन्नर लाल सरोज रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर आग की लपटों से झुलस गए थे। परिजन गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए भदैंया सीएचसी से मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर होते हुए ट्रॉमा सेंटर लखनऊ ले जाने की तैयारी में थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना स्थल से पुलिस को पांच लीटर का तेल का गैलन और माचिस की...