हाथरस, अक्टूबर 7 -- हाथरस, संवाददाता। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल के ऊंपरी मंजिल पर स्थित आयुष्मान वार्ड के एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग की लपटों से सबकुछ खाक कर दिया। वार्ड में भर्ती मरीजों का सामान व अन्य चिकित्सक की उपकरण आदि जलकर खाक हो गए। आग लगने के बाद से वार्ड का संचालन ठप पड़ा हुआ है और वार्ड में सोमवार को ताला लगा रहा। अधिकारी अब जल्द ही वार्ड का संचालन किए जाने में जुटे हैं। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल के ऊपरी मंजिल पर स्थित आयुष्मान वार्ड नंबर छह के एसी में रविवार की दोपहर को शॉर्ट सर्किट होने के बाद भीषण आग लग गई थी। आग की चपेट में आने से वार्ड में भर्ती मरीज, मरीजों के साथ आए उनके तीमारदारों का सामान, बेड, गद्दे, बेंच, छत की सीलिंग और पंखा जलकर खाक हो गए थे। मरीजों और तीमारदारों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई...