अररिया, अक्टूबर 12 -- सिकटी प्रखंड के आमगाछी पंचायत स्थित वार्ड नौ उफरैल चौक के पास की घटना आग लगने के कारणों का पता नहीं, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू सिकटी। एक संवाददाता सिकटी प्रखंड क्षेत्र के आमगाछी पंचायत स्थित वार्ड नौ उफरैल चौक के समीप शुक्रवार की देर रात आग लगने से लाखों का समान जलकर राख हो गये। इस अगली की घटना में तीन गाय सहित चार मवेशियों की भी झुलसकर मौत हो गयी। आग की गर्माहट से जगे गृहस्वामी के चिखने-चिल्लाने पर आस पड़ोस के लोग व ग्रामीण जुटे एवं पम्प सेट लगाकर आग पर काबू पाया। काफी मशक्कत के बाद अगल बगल के घरों को बचाया गया। आग लगने का कोई ठोस कारणों का पता अभी तक नही चल सका है। उफरैल चौक निवासी पीड़ित दिनेश चौधरी ने बताया कि वे रात को सपरिवार खाना खाकर सो गये थे अचानक आग की आहट व गर्मी से देर रात उसकी नींद खुली तो व...