बलिया, मई 10 -- फेफना (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के में शुक्रवार की देर शाम घर के ऊपर से जा रहे बिजली के तार में शॉर्ट शर्किट से लगी आग से आशियाना खाक हो गया। लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, कोई हताहत नहीं है। शुक्रवार को देर शाम घर के ऊपर से जा रहे बिजली के तार शॉर्ट शर्किट के वजह से क्षेत्र के सिंहपुर गांव में लगी आग के चपेट में आने से बब्लू राजभर रिहायशी झोपडी समेत घरेलू उपयोग का समान जलकर खाक हो गया। बता दें कि अंदर घर में बबलू की मां खाना बना रहीं थीं आग लगने के बाद जैसे तैसे बाहर निकाला गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुई बस हल्की चोटें आई हैं। आग के लपटें देख कर आस पास के लोग बाल्टी में पानी लेकर दौड़े। पानी और मिट्टी डालकर लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...