गंगापार, मार्च 19 -- गर्मी शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं भी शुरू हो गयी हैं। रहस्यमय दशा में आग लगने से किराना की दुकान, मकान, बाइक, पंपिंग सेट सहित घर गृहस्थी के तमाम सामान जलकर राख हो गये। घटना में एक भैंस भी झुलस गयी। मांडा क्षेत्र के ऊंटी गाँव निवासी संगम लाल गुप्ता के मकान के बाहरी हिस्से में उनके मझले बेटे संगम लाल गुप्ता किराने की दुकान चलाते हैं। सोमवार रात दुकान बंद करके वे घर के अंदर रोज की तरह सोने चले गए। इसी दौरान रात लगभग 12 बजे किराने के दुकान से धुआँ और आग की लपटें दिखाई देने लगीं। पूरा परिवार शोर मचाते हुए घर से बाहर आया। हवा के चलते आग की लपटों में किराना की दुकान में रखा सामान, मकान के बाहर लगा पंपिंग सेट, बाइक व अन्य तमाम घर गृहस्थी के सामानों के साथ दरवाजे पर बंधी भैंस भी झुलस गयी। ग्रामीणों और परिजनों ने किसी तरह आग ब...