कोडरमा, मार्च 1 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। डीवीसी केटीपीएस के डीस्टाटर प्लांट में सीआईएसएफ अग्नि व एनडीआरएफ जवानों के द्वारा मॉक ड्रील किया गया। इसके माध्यम से किसी भी प्लांट में अचानक आग लगने और प्लांट के अंदर रसायनिक पदार्थ का रिसाव होने से उससे फैलने जहरीली गैस को रोकने और प्लांट में फंसे मजदूरों को कैसे रेस्क्यू ऑपरेशन से बचाव और सुरक्षित बाहर निकलने को लेकर एनडीआरएफ जवानों व सीआईएसएफ अग्नि के जवानों ने प्रेक्टिकल कर बताया गया। इसमें आग लगने पर अग्नि समन वाहन से आग पर काबू पाने का तरीका बताया गया। वहीं एनडीआरएफ जवानों ने प्लांट में फंसे मजदूरों को कैसे रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित बाहर निकालने और प्रदुषित हवा को अन्य क्षेत्रों में प्रदुषित नहीं हो इसको लेकर एनडीआरएफ के बचाव दल व मेडिकल दल के जवानों प्रेक्टिकल बताया गया। मौके पर डीवीसी के...