जहानाबाद, अप्रैल 28 -- रतनी, निज संवाददाता। जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देश पर अग्निशमन विभाग के सौजन्य से साहपुर, पहाड़ी बिगहा सहित आधे दर्जन गांव में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के माध्यम से रसोई गैस सिलेंडर से संभावित अगलगी की घटनाओं को रोकने के तरीके बताएं गए। अग्निशामक कर्मी नेहा सिंह, नीलम कुमारी एवं अजित कुमार ने कहा कि घर में रसोई गैस से खाना बनाने के दौरान मानक पाइप और चूल्हे का इस्तेमाल करना चाहिए अगर किसी वजह से सिलेंडर में आग लग जाती है तो आग का हवा से संपर्क तोड़ देना चाहिए या सूती के कपड़े, जूट का बोरा भिगो कर ढक देना चाहिए। खाना बनाने के दौरान महिलाओं को सूती कपड़ा पहनना चाहिए। रसोई घर में एक बाल्टी पानी अवश्य रखें ।उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में गैस सिलेंडर में लगी आग को सीधे पानी से बुझाने का ...