औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- अग्निशमनालय, दाउदनगर के तत्वावधान में अनुमंडल के देवकुंड थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अग्नि सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में अग्निक चालक राजेश कुमार, अग्निक रोशनी कुमारी और आनंद मोहन सिंह शामिल थे। अभियान के तहत डिंडिर पंचायत के रायपुर बंधवा वार्ड संख्या-1, हथियारा पंचायत के नौरंगा वार्ड संख्या-5 तथा डिंडिर के त्रिसंकट मोड़ वार्ड संख्या-4 में जाकर ग्रामीणों को आग लगने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। अग्निशमन कर्मियों ने लोगों को बताया कि गर्मी और सूखे मौसम में जरा सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। ग्रामीणों से कहा गया कि खेतों में अवशेष जलाने या घरों में लकड़ी, चूल्हा और गैस का प्रयोग करते समय सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें। अभियान के दौरान क...