लखीसराय, अप्रैल 15 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। अग्निशमन विभाग के सुरक्षा सप्ताह को लेकर आज विभिन्न कार्यालय में जाकर डीएम, एसपी सहित अन्य पदाधिकारी को अग्नि सेवा सप्ताह बैच पहनाया गया। इसके उपरांत सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल का आयोजन कर आग से बचाव को लेकर सुरक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी दिया गया। इस दौरान सदर अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी सहित इलाज के लिए आने वाले मरीजों के बीच आग से बचाव को लेकर जागरूकता के तहत हैंड बिल का वितरण किया। सदर अस्पताल प्रबंधन के समक्ष खासकर अस्पताल में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड को आग लगने की जानकारी मिलने पर सुरक्षा को लेकर किस तरह की चौकसी बरती जाए। इससे संबंधित कई तरह के टिप्स दिया गया। जिसमें अलार्म एवं अग्निशमन एक्सक्यूजर के प्रयोग संबंधित चर्चा किया गया। इसके लिए सर्वप्रथ...